उत्तर प्रदेश के सीतापुर में मंगलवार को आवारा सांड ने बाइक सवार पर हमला कर दिया। बचने के लिए उसने बाइक भगाई तो अनियंत्रित होकर कुंए में जा गिरा। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। उसका पहचान कदीमपुरवा गांव के मजरा जरावन निवासी राम नरेश (28) के रूप में हुई। घटना रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के पूरनपुर की है।