उत्तर प्रदेश के महाकुंभ नगर जिले में महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। सरकार कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का भी खास ख्याल रख रही है। इसके लिए सरकार ने 4 क्यूआर कोड भी जारी किए हैं।
यह क्यूआर कोड उन श्रद्धालुओं की मदद करेगा जिन्हें कुंभ पहुंचने के बाद किसी भी तरह की मदद की जरूरत होगी। जैसे अगर उन्हें कोई मेडिकल इमरजेंसी, पुलिस सहायता, होटल से जुड़ी जानकारी, अधिकारियों से जुड़ी जानकारी या कोई अन्य मदद चाहिए तो यह कोड बहुत उपयोगी साबित होगा।
यह कोड डिजिटल महाकुंभ को बढ़ावा देने के लिए लगाया गया है। महाकुंभ नगर प्रशासन द्वारा यह नया प्रयोग है। महाकुंभ नगर के मेला क्षेत्र में हर जगह सरकार द्वारा होर्डिंग लगाई जा रही है। इन होर्डिंग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री की तस्वीर लगी है।
इस होर्डिंग पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की फोटो के साथ ही कुंभ में चलने के लिए अपील किया गया है। इसके साथ ही होल्डिंग के निचले स्थान में 4 क्यूआर कोड भी छपे हुए हैं। यही क्यूआर कोड मेला क्षेत्र में जरूरत पड़ने पर आपके बहुत काम आएंगे।
4 रंगों में हैं क्यूआर कोड
दरअसल, महाकुंभ नगर के मेला क्षेत्र में जो भी होर्डिंग्स लगाए गए हैं उन होर्डिंग पर निचले हिस्से में लगे हुए यह क्यूआर कोड चार अलग-अलग रंगों में हैं। रंग के हिसाब से ही इन क्यूआर कोड की पहचान हो सकेगी और उसी अनुसार आपको मदद मिल पाएगा।
लाल रंग का क्यूआर कोड
अगर आप Maha Kumbh 2025 में मेला क्षेत्र में कहीं खो जाते हैं या आपको किसी आपातकालीन चिकित्सा सेवा की जरूरत पड़ती है तो आप अपने स्मार्टफोन से इस कोड को स्कैन कर सकते हैं। यहां स्कैन करते ही आपको चिकित्सा सेवाओं से जुड़े अधिकारियों के नंबरों की सूची मिल जाएगी।