.
SDM महेश कुमार ने बताया कि पिछले कुछ महीनो से भिवानी नगर परिषद के उपाध्यक्ष का पद खाली पड़ा था। और आज गुरुवार लघु सचिवालय के डीआरडीओ हॉल में सर्वसम्मति से वार्ड नम्बर 6 से पार्षद रेनू बाला को नगर परिषद उपाध्यक्ष के रूप में चुन लिया गया। उन्होंने बताया कि इसमें 32 में से 31 पार्षद पहुंचे थे जिस पर सर्व समाती से आज नगर परिषद उपाध्यक्ष के रूप में रेनू बाला को चुना गया।
गौरतलब है कि नगर परिषद उपाध्यक्ष पद पर पहले सतेंद्र मोर विराजमान थे ।पार्षदों ने एकजुट कर उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए थे और उन्हें हटा दिया था। इसके बाद से नगर परिषद उपाध्यक्ष का पद रिक्त पड़ा था।
वहीं नवनियुक्त नगर परिषद वाइस चेयरपर्सन बाला ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि आज उनको सर्वसम्मति से उपप्रधान चुना है, वें शहर के विकास कार्यों में अब अपना योगदान देंगी। उन्होंने बताया कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंप गई है वह इस जिम्मेवारी को बखूबी निभाएंगी और नगर परिषद के विकास कार्यों को और गति देने का कार्य करेंगे उन्होंने बताया कि चेयरपर्सन और वाइस चेयरपर्सन दोनों ही कुर्सियों पर महिलाएं हैं और मिलकर नगर परिषद के कार्यों को आगे बढ़ाएंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा