कुरुक्षेत्र के गांव खरींडवा के सरपंच को सस्पेंड कर दिया गया है, सरंपच को आदेश जारी हुए है रकि वे रिकॉर्ड जमा करा दे साथ ही बहुमत वाले पंच को चार्ज देने के आदेश जारी किए गए है. बता दें कि सरपंच पवन कुमार को लेकर आदेश जारी हुए है
आदेश में लिखा है कि ग्राम पंचायत खरींडवा का समस्त रिकार्ड खण्ड कार्यालय में जमा करवाने बारे। उपायुक्त महोदया, कुरुक्षेत्र के आदेश पृ०क० 10091-97 / पंचायत दिनांक 27.12.2024 उपरोक्त विषय बारे आपको लिखा जाता है कि उपायुक्त महोदया, कुरुक्षेत्र के सन्दर्भित पत्र द्वारा आपको तुरन्त प्रभाव से ग्राम पंचायत खरीडवा के सरपंच पद से हटा दिया गया है।