भिवानी के बवानी खेड़ा में गाड़ी के सामने नील गाय आने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत होने का मामला सामने आया है रविवार को परिवार के सदस्य मिताथल से हिसार के लिए किसी काम से जा रहे थे । जो अचानक बवानीखेड़ा के निकट स्विफट गाड़ी के सामने नील गाय आने से गाड़ी पड़े से टकरा गई। और हादसे में एक 10 वर्षीय बच्चों की मौत हो गई। 10 वर्षीय प्रतीक के छठी कक्षा में पढ़ता था और पिता जयवीर सिंह खेती बाड़ी का कार्य करते हैं 10 वर्षीय प्रतीक अपनी तीन बहनों में इकलौता भाई था। जांच अधिकारी देवेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को परिवार के सदस्य किसी कार्य से मित्ताथल से हिसार जा रहे थे जो रास्ते में बवानीखेड़ा के निकट अचानक गाड़ी के सामने नीलगाय आ गई । जिसमें 10 वर्षीय प्रतीक की मौत हो गई वहीं घटना में अन्य परिवार के सदस्य भी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि परिवार के बयान के आधार पर 194 BNSS के तहत इत्तेफाक मौत मामले की कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया है।