हरियाणा के पलवल जिले में दीपावली पर्व पर गुरुग्राम से मजदूर सोमवार देर रात बस में सवार होकर अपने घर यूपी जा रहे थे। बस में सभी यात्री सोए हुए थे, रात्रि करीब तीन बजे जब बस जैंदापुर गांव के पास पहुंची, तो अचानक बस में पटाखों की जोरदार आवाज आने लगी, जिससे सभी की नींद खुल गई, लेकिन जब तक वे अपने आप को बचा पाते, एक महिला सहित तीन झुलस गए। बस में करीब 55-60 सवारी बैठी हुई थी। समय रहते आग पर काबू पा लिया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
जानकारी अनुसार एक डबल डैकर निजी बस गुरुग्राम से मजदूरों को लेकर यूपी जा रही थी। जिसमें यूपी के कई जिलों के मजदूर सवार थे, जो गुरुग्राम में मजदूरी करते है और दीपावली पर अपने गांवों को जा रहे थे। बस में करीब 55-60 सवारी बैठी हुई थी, देर रात बस गुरुग्राम से यूपी के लिए चली, जब रात्रि में पलवल-सोहना मार्ग पर जैंदापुर गांव के पास पहुंची तो बस में अचानक धमाकों की आवाज आने लगी।
जिससे नींद में सौ रहे मजदूर जाग गए और भगदड़ मच गई। मजदूरों ने बस के शीशे तोड़ दिए और बाहर कूद कर अपनी जान बचाई। बस में सवार एक महिला सहित चार लोग झुलस गए। मामले की सूचना तुरंत गदपुरी थाना की धतीर चौकी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस चौकी प्रभारी मौहम्मद याशिर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।
चौकी प्रभारी मौहम्मद याशिर ने बताया कि डबल डैकर बस गुरुग्राम से मजदूरों को लेकर यूपी के अलग-अलग जिलों में छोडने जा रही थी। बस में बैठी कोई सवार दीपावली पर्व के लिए अपने घर पटाखे लेकर जा रही होगी, इसी दौरान रात्रि में किसी ने बीड़ी या माचिस की दिल्ली फेंकी, तो वह पटाखों पर जा गिरी। जिससे पटाखों में आग लगने से बस में धमाके होने लगे।
धमकों की आवाज से बस में सो रही सवारी नींद से जाग गई और आनन-फानन में बस से बाहर कूदने के लिए खिड़कियों की तरफ दौड़ी, लेकिन भीड़ के चलते कई लोग बस के शीशों को तोड़कर बस से कूदे। बस में हल्की सीट पर आग लगी, जिसे तुरंत बुझा दिया गया, बल्कि पटाखों का धुआं बस में भर गया।
उन्होंने बताया कि बस में सवार जिला हरदौई (यूपी) के दुलारपुर निवासी सिंधु सिंह पत्नी रणधीर सिंह, रणधीर सिंह पुत्र सुआलाल, जिला फिरोजाबाद (यूपी) के मैनपुरी निवासी विशाल व जिला फरुखाबाद (यूपी) के कुमरपुरा निवासी विशेषरे पुत्र जगमोहन झुलस गए। जिन्हें तुरंत एम्बुलेंस का इंतजाम कर रात्रि में ही जिला नागरिक अस्पताल पलवल भिझवा दिया, जहां से सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।