रोहतक के वन सिटी चौक के नजदीक स्कूटी सवार युवक को डंपर ने टक्कर मार दी और कुचलकर घसीटता हुआ ले गया। जिस कारण स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। एक्सीडेंट का पता लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर गांव करखेड़ी निवासी नासिर ने पुरानी सब्जी मंडी थाना में दी शिकायत में बताया कि वह पेंटर का काम करता है और 2014 से रोहतक में रहता है। उसका साथी उतराखंड के गांव उधमसिंह नगर बाजपुर निवासी बबलू भी उसके साथ ही गैरीज पर मिस्त्री का काम करता है। उसकी बुआ का लड़का यूपी के जिला मुरादाबाद के गांव टाहमदन निवासी दानिश भी रोहतक में ही नौकरी करता है। 7 सितंबर की रात करीब 9 बजे नासिर व उसका साथ बबलू खाना खाकर घूमने के लिए वन सिटी चौक आउटर बाईपास रोहतक की तरफ जा रहा था।

उसने कहा कि उसकी बुआ का 25 वर्षीय लड़का दानिश स्कूटी पर सवार होकर गैराज मालिक सोनू को गांव चमारिया छोड़कर वापस आ रहा था। जब वन सिटी चौक के नजदीक पहुंचा तो जींद बाइपास की तरफ से एक हाईवा डंपर चालक अपनी गाड़ी को तेज गति में लेकर आ रहा था।

देखते ही देखते हाईवा डंपर ने पीछे से दानिश की स्कूटी को टक्कर मार दी। और उसे घसीटते हुए कई दूर तक ले गया। जब दानिश को संभाला तो हाईवा डंपर ऊपर से गुजरने के कारण उसको लगी चोटों के कारण मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा