रोहतक के गांव गिरावड़ में एक किसान की मौत होने का मामला सामने आया है। जो रात को खेत में फसलों में पानी देने के लिए गया हुआ था। वहीं सुबह किसान का शव खेत में ट्यूबवेल के पास पड़ा हुआ मिला। जिसके बाद ग्रामीण एकत्रित हो गए और इसकी सूचना लाखनमाजरा थाना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
मृतक की पहचान गांव गिरावड़ निवासी करीब 42 वर्षीय बिजेंद्र के रूप में हुई है। मृतक बिजेंद्र के भाई राजेंद्र ने पुलिस को बयान दिए। उसने बताया कि उसका भाई बिजेंद्र खेतीबाड़ी करता है। शनिवार शाम को बिजेंद्र खेत में गया हुआ था। इसके बाद वह रात को वापस नहीं आया। जब वे सुबह अपने खेत में पहुंचे तो बिजेंद्र मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। यह स्पष्ट नहीं हुआ कि उसके भाई की मौत किस कारण से हुई है।
लाखनमाजरा थाना के एसएचओ समरजीत सिंह ने बताया कि गांव गिरावड़ में किसान की मौत होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। वहीं पुलिस ने फिलहाल परिवार वालों के बयान पर कार्रवाई की है। मौत के स्पष्ट कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।