प्रदेश भर में छोटे बच्चों के 324 क्रच सेंटर का वर्चूयली किया उद्घाटन ।
सिरसा में भी 15 सेंटर का हुआ उद्घाटन ।
सिरसा उपायुक्त शांतनु शर्मा ने प्रीत नगर गली नगर 4 में पहुंच कर रिबन काट किया क्रच का उद्घाटन ।
कामकाजी महिला पुरुषों को अपने छोटे छोटे बच्चों की देखभाल में मिलेगी मदद-डीसी सिरसा ।