हिमाचल मे समोसा विवाद गर्मी पकड़ता जा रहा है, भाजपा ने हिमाचल मे मुख्यमंत्री के समोसे किसने खाए ऐसे लिखें बोर्ड और मुख्यमंत्री की तस्वीर के साथ समोसे के स्टाल लगाए हैं। समोसे विवाद को लेकर हरियाणा के गब्बर कहलाये जाने वाले कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने शनिवार को जबरदस्त चुटकी लेते हुए कहा है कि जो मुख्यमंत्री समोसे की रक्षा नहीं कर पाया वो 80 लाख हिमाचलियों की क्या रक्षा करेगा, ये बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह हैं।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा मे धारा 370 को लेकर हो रहे हंगामे पर विज ने स्पष्ट किया कि कोई भी प्रदेश असेंबली धारा 370 को रद्द नहीं कर सकती वे केवल अपनी जनता को गुमराह कर रहे हैं या पाकिस्तान मे जो उनके आका हैं उन्हें खुश कर रहे हैं। कोई भी ताकत अब धारा 370 को बहाल नहीं कर सकती।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि महाराष्ट्र कि जनता भाजपा को मुहतोड़ जवाब देगी। इस पर अनिल विज ने कहा कि वो हरियाणा में भी कहते थे लेकिन यहाँ की जनता ने मुँह बंद कर दिया खड़गे साहब, राहुल गाँधी व भूपेंद्र सिंह हुड़्डा सबका मुंह बंद कर दिया। वहीं अनिल विज ने महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया है।