सोमवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) करनाल की टीम ने बरोदा थाना के सहायक निरीक्षक राजकुमार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। वे गांव भावड़ में ग्रामीण से एक मामले उसके भाई व भतीजों की जमानत करवाने और दूसरे मामले में आरोपितों को गिरफ्तार करने की एवज में रिश्वत मांग रहे थे। इस संबंध में एसीबी रोहतक में मामला दर्ज किया गया।
गांव भावड़ के राजेंद्र ने एसीबी करनाल में शिकायत दी कि किसी बात को लेकर सितंबर 2024 में गांव में दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। दूसरे पक्ष की शिकायत पर बरोदा थाना में उसे भाइयों व भतीजे पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने इस मामले में उसके भाई व भतीजे को गिरफ्तार कर लिया। उनके परिवार की तरफ से भी मामला दर्ज करवाया गया था, जिसमें पुलिस ने किसी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया। दोनों मामलों में जांच सहायक निरीक्षक (एसआइ) राजकुमार कर रहे हैं। राजेेंद्र का आरोप है कि जांच अधिकारी द्वारा उसके भाई व भतीजे की जमानत करवाने और दूसरे पक्ष के आरोपितों की गिरफ्तारी की एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी। सोमवार को वह रिश्वत के पैसे देने के लिए थाना में गया। जैसे ही राजेंद्र सिंह ने सहायक निरीक्षक राजकुमार को 20 हजार रुपये दिए एसीबी करनाल की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।