थाना सदर गोहाना की पुलिस ने नाबालिग लडक़ी के अपहरण करने के मामले में आरोपित कैथल के कैलराम क्षेत्र में रहने वाले सागर को गिरफ्तार किया। न्यायालय के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया। 12 अगस्त को एक व्यक्ति नें थाना सदर गोहाना में शिकायत दी कि उनकी नाबालिग लडक़ी का किसी ने बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया है। पुलिस ने पहले आरोपित करण व अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया था। अब तीसरे आरोपित सागर को गिरफ्तार किया है।