अतिरिक्त उपायुक्त हर्षित कुमार ने बताया कि इस बार जिला स्तरीय सुशासन दिवस का आयोजन लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हाल में किया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में हरियाणा प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्णलाल पंवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त हर्षित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री स्व: अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और टीमों को सुशासन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि सुशासन पुरस्कारों के चयन के लिए जिला मुख्यालय स्तर पर एक कमेटी गठित की गई है, जो योग्य उम्मीदवारों का चयन करेगी।।