रोहतक, 19 दिसंबर। डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि 19 से 24 तक चलने वाले “प्रशासन गांव की ओर” अभियान के तहत जिले भर से पंचायत ने गूगल फॉर्म में अपने गांव की समस्याओं को भरकर देना शुरू कर दिया है और जिला प्रशासन द्वारा समस्याओं के निवारण के लिए संबंधित विभागों को भेजा जा रहा है, ताकि समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण हो सके।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रव्यापी सुशासन सप्ताह अभियान के तहत जिला में प्रशासन गांव की ओर अभियान शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में 17 दिसंबर को एमडीयू के डॉ राधा कृष्ण सभागार में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों का सम्मेलन आयोजित हुआ था, जिसमें जिला प्रशासन ने पंचायत प्रतिनिधियों से उनके गांवों से संबंधित समस्याएं गूगल फॉर्म में भरने को कहा था। उन्होंने बताया कि पंचायतों ने उनके गांव की सड़क निर्माण, बिजली, पेयजल, स्कूल निर्माण आदि समस्याओं के बारे में गूगल फॉर्म भरकर देने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि गांवों से मिलने वाली समस्याओं को संबंधित विभागों को देना शुरू कर दिया है। जिला स्तर की समस्याओं का समाधान अतिशीघ्र किया जाएगा तथा जो समस्याएं मुख्यालय स्तर की होंगी, उनको सरकार के पास भेजा जाएगा।
*****************
जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण लाल मिड्ढा होंगे मुख्य अतिथि
रोहतक, 19 दिसंबर। सुशासन दिवस के अवसर पर 25 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण लाल मिड्ढा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने अपने विभाग से अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम उनकी विशेष उपलब्धियों के साथ 20 दिसंबर तक भिजवाना सुनिश्चित करें।