हरियाणा में पानीपत के सीनियर बीजेपी नेता नीतिसेन भाटिया के घर पर इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) की रेड पड़ी जोकि 17 घंटे बाद शुक्रवार की सुबह खत्म हुई। इस दौरान उनके मॉडल टाउन स्थित घर से छह लाख कैश, जूलरी के 50-60 खाली डिब्बे और विदेशी शराब बरामद की गई। जूलरी के डिब्बे खाली होने के बारे में बीजेपी नेता कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। उनके घर पांच लग्जरी कारें भी मिलीं।
ईडी की टीम उनके घर से 3 बड़े बॉक्स और एक थैले में सामान भरकर ले गई। इस सामान को लेकर ईडी ने कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी है। गुरुवार को नीतिसेन भाटिया के घर ईडी की टीम सुबह करीब 7.20 बजे पहुंची थी। इसके बाद दिन भर टीम उनके घर में जांच में जुटी रही। रात करीब 12.20 बजे टीम वहां से रवाना हो गई। ईडी सूत्रों के मुताबिक टीम घर की हर चीज के ओरिजिनल दस्तावेजों की फोटोकॉपी भी ले गई। घर के बाहर 2 गाड़ियां रूटीन में चलती भी मिलीं। हालांकि किसी भी गाड़ी को जब्त नहीं किया गया है।
पूछताछ में पता चला कि घर पर 5 नौकर काम करते हैं। काफी संख्या में घर में एसी भी लगे हुए हैं। हालांकि किसी अधिकारी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। करनाल से पूर्व सांसद संजय भाटिया ने कहा कि टीम की ये रूटीन जांच थी। हिमाचल के पांवटा साहिब में पहले भी चेकिंग की थी, अब फिर गए थे। उनके पास जो जानकारी है, उसी हिसाब से वे पड़ताल कर रहे हैं। उन्होंने बहुत ईमानदारी से काम किया है। नीतिसेन भाटिया संजय भाटिया के मौसा हैं। रेड के दौरान वह भी घर के अंदर मौजूद रहे।