महमूदपुर रोड पर अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिस पर सवार अनाज मंडी के आढ़ती विजय की मौत हो गई। उनको पीजीआइ रोहतक ले जाया गया था, जहां पर मृत घोषित किए गए। बेटे की शिकायत पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया।
मूल रूप से गांव महमूदपुर और हाल में नई सब्जी मंडी में रहने वाले छात्र आकाश ने पुलिस को बताया कि उसके पिता विजय आढ़त का काम करते थे। वे रविवार को स्कूटी पर किसी काम से गांव गए थे। देर शाम को गांव से वापस अनाज मंडी में आ रहे थे। महमूदपुर के निकट पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। उनको पीजीआइ रोहतक ले जाया गया। जब स्वजन पहुंचे तो चिकित्सक ने उनको मृत घोषित कर दिया। सोमवार को पुलिस ने पोस्टमार्र्टम के बा शव स्वजन को सौंपा।