एशियन रोल बॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर लौटी अंशिका का जिले में स्वागत किया गया। खेल प्रेमियों ने बिसवां मिल से पटेल नगर स्थित निवास स्थान तक स्वागत जुलूस निकाला गया। इस दौरान खेल प्रेमियों व अकादमी के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों ने डीजे पर बज रहे गानों की धुन पर नाच कर जश्न मनाया। अंशिका गोवा के मडगांव में आयोजित चौथी रोल बॉल प्रतियोगिता में विजेता भारतीय महिला टीम का हिस्सा रही।
नरेंद्र नगर में स्थित निवास स्थान पर अंशिका का स्वागत किया गया। एशियन रोल बॉल प्रतियोगिता गोवा के मडगांव स्थित मनोहर पर्रिकर इंडोर स्टेडियम में 16 से 20 दिसंबर तक आयोजित की गई थी। जिसके फाइनल मुकाबले में महिला भारतीय टीम ने ईरान की टीम को 3-2 के स्कोर से हराकर विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की।
अंशिका ने बताया कि प्रतियोगिता में मुकाबले कड़े थे। प्रतियोगिता का सबसे कड़ा मुकाबला ईरान के साथ रहा। जिसमें ईरान की टीम ने पहले गोल दागा व हाफ टाइम तक स्कोर 2-1 हो गया था। जिसके बाद हमारी टीम ने रणनीति बदली व हमने 3-2 के स्कोर से फाइनल को जीतकर देश की झोली में स्वर्ण पदक डाला है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को मेहनत की डगर नहीं छोड़नी चाहिए। मां मोनिका ने बताया कि यह स्वर्ण पदक बेटी की मेहनत का नतीजा है। बेटी ने हमारा गौरव बढ़ाया है।