भिवानी के बसिया भवन से लेकर कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी के निवास स्थान तक नगर पालिका सर्व कर्मचारी संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा । नगर परिषद कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश सचिव पुरूषोत्तम दानव ने जानकारी देते हुए बताया कि अपनी विभिन्न मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी के PA को मांगपत्र सौंपा है इस बारे में जानकारी देते हुए नगर परिषद कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश सचिव पुरूषोत्तम दानव ने कहा कि सफाई कर्मचारी पिछले लंबे समय से अपनी मांगों को पूरा करवाने की गुहार कई बार निकाय मंत्री सहित प्रशासनिक अधिकारियों से लगा चुके है, लेकिन उनकी मांगों के प्रति जरा भी गंभीरता नहीं दिखाई जा रही। जिसके चलते अब सफाई कर्मचारियों में रोष व्याप्त है तथा वे सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेडऩे की तैयारी में है। दानव ने कहा कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर वर्ष 1996-97 में सफाई कर्मचारियों की ऐतिहासिक हड़ताल हुई थी, यदि उनकी मांगों को पूर करने में देरी की गई तो वे उसी इतिहास को दोहराने के लिए तैयार बैठे है।
अपनी मांगों के बारे में बताते हुए नगर परिषद कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश सचिव पुरूषोत्तम दानव ने कहा कि शहर की आबादी के हिसाब से कर्मचारियों की नियुक्ति किए जाने, हरियाणा कौशल रोजगार के तहत लगे ड्राईवर से दरोगा का कार्य लेना बंद कर ड्राईवरी का कार्य ही लिया जाए, सफाई कर्मचारियों को वर्दी दिए जाने, कच्चे सफाई कर्मचारियों को समान काम का समान वेतन का एरियर दिए जाने, नए सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति किए जाने, कमेटी में हाथ की रेहडिय़ा व रिक्शा का टैंडर पास किए जाने की है।