स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल बुधवार को स्कूल कैडर लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणा (सलाह) की आमसभा की मीटिंग में सर्वसम्मति से संगठन के प्रदेश पदाधिकारीयों का चुनाव किया गया। संगठन सदस्यों ने सर्वसम्मति से अशोक शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा अजय मलिक को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, राजवीर शर्मा धारेड़ू को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अनिल सैनी को प्रदेश महासचिव चुना गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों व पदाधिकारियों का चयन करने की जिम्मेदारी दी गई। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रहे गुरदीप सैनी को संगठन के चेयरमैन पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। संगठन के संरक्षक एवं प्राचार्य पवन शर्मा ने बताया कि सभी सदस्यों का चयन आम सहमति से किया गया है। उन्होंने अपने संबोधन में सलाह संगठन द्वारा अपने गठन के एक दशक के कार्यकाल में लेक्चरर वर्ग के हितार्थ किए गए कार्यों को मीटिंग में मौजूद शिक्षकों के सामने रखा। मौजूद शिक्षकों ने सलाह की कार्यप्रणाली पर विश्वास व्यक्त करते हुए भविष्य में संगठन को श्रेष्ठ शिक्षक संगठन बनाने का संकल्प लिया। उधर नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष अशोक शर्मा, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष अजय मलिक, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राजवीर शर्मा धारेड़ू व प्रदेश महासचिव अनिल सैनी ने कहा कि संगठन सदस्यों ने जो दायित्व उन्हें सौंपा है, उसका पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वाह किया जाएगा। मीटिंग में प्रदेशभर से आए सैंकड़ों शिक्षक मौजूद थे।
सलाह के अशोक शर्मा प्रदेशाध्यक्ष व अजय मलिक कार्यकारी प्रधान चुने गए
Bydamdarharyana.com
Dec 26, 2024 #Ashok Sharma was elected state president of Salah and Ajay Malik was elected executive head., #damdar, #damdar breaking, #damdar haryana, #damdar haryana news, #damdar latest news, #damdar news, #damdarharyana.com, #k9, #k9media, #k9media news, #k9media.live, #latest news