हरियाणा के सोनीपत में कुछ युवकों ने बस मालिक पर तेजधार हथियार से हमला किया गया। मालिक की कार सवार युवकों के साथ साइड देने को लेकर कहासुनी हुई थी। बाद में मौके पर लोगों की भीड़ देख हमलावर फरार हो गए। घायल को नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने थाना सिविल लाइन में युवकों पर केस दर्ज कर लिया है।
सोनीपत के सेक्टर-12 निवासी प्रशांत ने बताया कि वह मूलरूप से गांव सबौली का निवासी है। उसकी निजी बस है। बस में सवारी लेकर जाते हैं। बस पर जटवाड़ा स्थित सुंदर सांवरी निवासी संजीव ड्राइवर हैं। वह बीती रात को नौ बजे कालूपुर चुंगी सोनीपत से बस में सवारी भरकर चले थे। बस जब आईटीआई चौक पर पहुंची तो वहां पर कार सवार दो युवकों से उनकी बस के ड्राइवर की साइड देने को लेकर कहासुनी हो गई। ड्राइवर ने फोन पर उसे इसकी जानकारी दी।
प्रशांत ने बताया कि इसके बाद वह अपनी कार लेकर ओल्ड डीसी पर रोड पर चले गए। उनकी बस ओल्ड डीसी रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास खड़ी मिली। पता लगा कि युवकों ने बस के आगे अपनी कार अड़ा कर रास्ता रोक रखा था। उन्होंने अपने कुछ साथियों को भी बुला लिया।
प्रशांत का आरोप है कि उसने युवकों को बताया कि वह बस के मालिक हैं। तब उन्होंने उन्हें भी धमकी दी। जब उन्होंने गाड़ी को एक साइड में लगाने को कहा तो कार चालक ने उनके सिर पर धारदार हथियार से कई वार किए। इसी बीच उनके पांच-छह साथी भी मौके पर आ गए थे। उन्होंने उसके साथ मारपीट की। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए।
तभी लोगों की भीड़ लग गई। जिस पर हमलावर धमकी देकर भाग गए। उनके मौसेरे भाई दीपांशु ने उन्हें नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों ने उन्हें बहालगढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।