करनाल के नलीपार गांव में हत्या का मामला सामने आया है जहां ट्रांसफार्मर से बिजली चोरी का विरोध करने पर 35 वर्षीय युवा किसान की हत्या कर दी गई। युवक शाम को ड्यूटी के बाद खेत में घूमने गया था। परिजनों का आरोप है कि युवक की गर्दन पर लोहे की रॉड से वार किया गया। इसके बाद आरोपी खुद ही उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों को इस बात का पता तब चला जब देर रात युवक का शव घर पहुंचा। जिसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद डीएसपी सोनू नरवाल, कुंजापुरा थाना एसएचओ, सीआईए टीम और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने रात को ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
मृतक के भाई देवा ने बताया कि पहले भी कई बार आरोपी उनके खेत के ट्रांसफार्मर से बिजली चोरी करते थे। हमने उनको पहले भी रोका लेकिन वह नहीं मानें और आज उसके भाई की बदमाशों ने हत्या कर दी।
सूचना के बाद मौके पर DSP सोनू नरवाल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवा दिया। सूचना के बाद FSL टीम को मौके पर बुलाया गया था। जिसके बाद टीम ने साक्ष्य जुटाए। मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ही हो पाएगा।