राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालकों को तोहफा दिया है. एक ऑटो चालक के घर लंच करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालकों के लिए 5 बड़े ऐलान किए हैं. जिनके तहत ऑटो वाले की बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपये सरकार देगी. साल में ऑटो चालकों को दो बार वर्दी बनवाने के लिए ढाई- ढाई हजार रुपये होली और दिवाली पर दिए जाएंगे. इसके साथ ही 10 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस और 5 लाख का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस भी कराया जाएगा.
केजरीवाल ने कहा कि ऑटो चालकों के बच्चों की कोचिंग का पैसा सरकार देगी. ऑटो चालकों के लिए पूछो ऐप को फिर शुरू किया जाएगा. एक ऑटो चालक के घर लंच के बाद अरविंद केजरीवाल निकले और ये घोषणा की. केजरीवाल करीब एक घंटे ऑटो चालक के घर रुके.