राज्य परियोजना निदेशक हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद पंचकूला के निर्देशानुसार मंगलवार को समग्र शिक्षा की अध्यक्ष एवं अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी की अध्यक्षता में एक दिवसीय जागरुकता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बीआरसी भवन सोनीपत में प्रात: 09 बजे से सायं 04 बजे तक किया गया। जिसमें सभी सात खण्डों के खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य-कम-बीआरसी आईई मुख्याध्यापक, सामान्य अध्यापक एवं विशेष अध्यापकों ने भाग लिया। जिसमें श्रीमती निहारिका दहिया मनोवैज्ञानिक, रामासंवमावि मॉडल टाउन सोनीपत, डॉ सुमन हुडडा मनोवैज्ञानिक, सिविल हास्पीटल रोहतक, डॉ करमवीर कुण्डू मनोवैज्ञानिक, सिविल अस्पताल रोहतक एवं डॉ वरुणा तहलान दहिया सहायक प्रोफेसर मनोवैज्ञानिक, भक्त फूल सिंह महिला विश्वविधालय खानपुर कलां से एक दिवसीय जागरुकता प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित हुई। जिसमें सभी अध्यापकों को दिव्यांग छात्र हितों से संबंधित जानकारी दी गई। इस अवसर पर श्रीमती रचना बाना जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, डॉ अतर सिंह सहायक परियोजना संयोजक, श्री अमित भनवाला सहायक परियोजना संयोजक, श्री रणजीत कुण्डू समग्र शिक्षा सोनीपत आदि उपस्थित रहे।