.

धीरेंद्र खडग़टा ने पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र सिंह, जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर गोरिका सुहाग तथा भूतपूर्व सैनिकों के साथ राज्य स्तरीय युद्घ स्मारक पर विजय दिवस के उपलक्ष में पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्घांजलि दी। उन्होंने कहा कि देश के वीर सैनिकों ने 1971 में पाकिस्तान बांगलादेश युद्घ में अपने आदम्य साहस का परिचय देकर बांगलादेश को पाकिस्तान की बरबरताओं से मुक्त करवाया तथा भारत माता का गौरव बढ़ाया। उन्होंने विजय दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय सैनिकों की बदौलत बांगलादेश आजाद हुआ। इस अवसर पर पुलिस टुकड़ी द्वारा सशस्त्र उल्टे कर एवं मातमी धुन बजाकर शहीदों को सलामी दी।

विजय दिवस के अवसर पर उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने वीर शहीदों के परिजनों व युद्घ वीरांगणाओं को सम्मानित किया। इनमें 1971 में शहीद हुए हवलदार भगत सिंह कुंडू की माता इन्द्रावती, मेजर केएस बुधवार की धर्मपत्नी धनकौर, सिपाही ओम प्रकाश की धर्मपत्नी धनपति, लांस नायक अत्तर सिंह की धर्मपत्नी परमेश्वरी, रणधीर की धर्मपत्नी सुखदेई, सिपाही रामफल की धर्मपत्नी छोटो देवी, सिवाही महेंद्र की धर्मपत्नी चंद्रावती, 1999 में शहीद होने वाले समुंद्र सिंह के भाई रामफल हुड्डा, 2005 के शहीद सिपाही जयवीर की धर्मपत्नी सुमन, 2009 में शहीद अश्वनी की धर्मपत्नी सरिता, 2012 में शहीद हुए सिपाही रविंद्र के पिता रणबीर सिंह, 2019 में शहीद हुए सिपाही संदीप की धर्मपत्नी नीरु, 2021 में शहीद हुए हवलदार जोगेंद्र की माता बेदो तथा 2023 में शहीद हुए अंकित की धर्मपत्नी प्रीति शामिल है।

हरियाणा के सहकारिता, कारगार एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा मंगलवार 17 दिसंबर को सुबह 11 बजे गांव भाली आनंदपुर स्थित चीनी मिल में सत्र 2024-25 के गन्ना पेराई का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा और हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ के अध्यक्ष धर्मबीर सिंह डागर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा