.
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि “जिस प्रकार से अम्बाला छावनी में बैंक स्क्वेयर-कम-शॉपिंग मॉल की बिल्डिंग बन रही है उससे वह समझते हैं कि यह हरियाणा की सबसे बेहतरीन बिल्डिंग होगी”। विज आज अंबाला के जगाधरी रोड पर निर्माणाधीन बैंक स्क्वेयर-कम-शॉपिंग मॉल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक एवं निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि निर्माण कार्य को लेकर आज विभिन्न विभागों के अधिकारी इसलिए एकत्रित हुए हैं ताकि जो रूका हुआ कार्य था उसे दोबारा पूरा किया जा सके। साथ ही बैंक स्क्वेयर-कम-शापिंग मॉल को असली नक्शा के अनुसार ही बनाया जाए। उन्होंने बताया कि इस बिल्डिंग में अम्बाला छावनी के 32 बैंक शिफ्ट होंगे, अभी यह बैंक बाजारों में सड़कों पर है और बैंकों के आगे पार्किंग समस्या की वजह से सारा दिन बाजारों में जाम रहता है।
इसलिए यह तय किया गया है कि सारे बैंक एक ही बिल्डिंग में आए। एक ही बिल्डिंग में सभी बैंक आने से लोगों को भी इससे आसानी होगी और वह बैंक से जुड़े कार्य एक ही बिल्डिंग में आकर पूरे कर सकते हैं।
बैंक स्क्वेयर-कम-शापिंग मॉल की ही तरह उन्होंने पहले एसडीएम आफिस बनाकर दिया जहां आज विभिन्न विभागों के दफ्तर है जोकि फैले हुए थे वह सभी एक ही छत के नीचे एसडीएम आफिस में शिफ्ट किए गए। उन्हांेने बताया कि अब बन रही नई बिल्डिंग में यहां लगभग 32 बैंक आ रहे हैं और शोरूम बन रहे हैं। इस बिल्डिंग का नाम इसी वजह से अब अम्बाला बैंक स्क्वेयर-कम-शापिंग मॉल रख रहे हैं। आज निर्माण कार्य को लेकर सभी संबंधित अधिकारी आए है और सर्वसम्मति से प्रपोज्जल बनाने का निर्णय लिया है जिसे सरकार के पास भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा