उत्तर प्रदेश के AI इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक और मामला सामने आया है. सेल टैक्स ऑफिसर के बेटे शिवम सक्सेना ने अपना वीडियो वायरल कर लगाई मदद की गुहार लगाई है. उनका आरोप है कि उनकी पत्नी ने उन्हे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है. उनके खिलाफ कई झूठे मुकदमे दर्ज कराए हैं. साथ ही 20 लाख रुपए की डिमांड कर रही है. शिवम ने कहा कि मैं अपनी जान दे दूंगा.
बरेली में एक सेल टैक्स अधिकारी के बेटे ने शुक्रवार को वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में शिवम सक्सेना ने बताया कि मेरी पत्नी शादी के बाद मायके चली गई. फोन करके 20 लाख रुपए मांग रही है. मना करने पर दहेज उत्पीड़न की धमकी दी. मेरे ऊपर 8 मुकदमे दर्ज करा दिए. अब कोर्ट में तारीखों की वजह से मेरी नौकरी चली गई. यह पूरा मामला प्रेम नगर थाना इलाके के गांधीपुरम कॉलोनी का है.
गांधीपुरम के रहने वाले संजीव कुमार सक्सेना सेल टैक्स अधिकारी हैं. वर्तमान में शाहजहांपुर में तैनात हैं. उनके बेटे शिवम की शादी 8 नवंबर 2019 को नैनीताल की सिद्धि सक्सेना से हुई. शादी के कुछ दिनों बाद ही शिवम की पत्नी मायके चली गई. वहां से फोन करके 20 लाख रुपए की डिमांड की. शिवम ने सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक वीडियो पोस्ट किया. उसमें बताया कि हम लोगों ने रुपए देने से इनकार कर दिया, तो पूरे परिवार को दहेज उत्पीड़न के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. इसके बाद मुकदमे करा दिए. कुछ बरेली, तो कुछ नैनीताल में दर्ज हैं.
शिवम कहना है कि कोर्ट के चक्कर काट-काटकर परेशान हो गया हूं. नौबत यहां तक आ गई कि नौकरी तक छोड़नी पड़ गई. आरोप है कि पत्नी ने शिवम के ऊपर झूठे मुकदमे दर्ज कराए हैं. जिसकी वजह से वह मानसिक प्रताड़ित हैं. उन्होंने वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगाई है.