रोहतक, 1 जनवरी : उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी उच्चाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके कार्यालय में आने वाले नागरिकों से अच्छा व्यवहार किया जाए तथा उनका सही मार्गदर्शन किया जाए। यदि किसी कर्मचारी के विरुद्ध ऐसी कोई शिकायत मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नरेंद्र कुमार ने स्थानीय जिला विकास भवन स्थित डीआरडीए हॉल में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनने के उपरांत अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्री नरेंद्र कुमार को उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा की अवकाश अवधि के दौरान उपायुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। समाधान शिविर में उपमंडलाधीश आशीष कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल व अन्य संबंधित उच्चाधिकारी मौजूद रहे। समाधान शिविर में 8 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनके निपटारे की प्रक्रिया मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों द्वारा शुरू की गई।
नरेंद्र कुमार ने समाधान शिविर में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों सहित सभी जिला वासियों को नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि नववर्ष में सभी अधिकारी नागरिकों के कल्याण के लिए और अधिक मेहनत व लगन से कार्य करें ताकि लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का यथासंभव लाभ मिल सके। उन्होंने नागरिकों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा है कि नववर्ष 2025 उनके जीवन में खुशियां व समृद्धि लेकर आए तथा सभी स्वस्थ रहे। उन्होंने कहा कि जिला वासियों के जीवन को और अधिक सुगम बनाने के लिए अधिकारी अपने विभाग से संबंधित प्रस्ताव भी तैयार करें।
इस अवसर पर उप सिविल सर्जन डॉ. डिम्पल, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की कार्यकारी अभियंता सीमा नारा, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अरूण कुमार, डीपीसी रेनू खत्री, डीटीपी सुमनदीप, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा, हाइड्रोलॉजिस्ट दलबीर राणा सहित अन्य संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।