दुनिया भर में आज क्रिसमस का पर्व हर्षोउल्लास से मनाया जा रहा है. ईसाई धर्म को मानने वाले लोग इस दिन ईसा मसीह का जन्म दिवस क्रिसमस के रूप में मनाते हैं. क्रिसमस पर चर्च मं प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता है, लोग चर्च में जाकर बाइबिल पढ़ते हैं और मोमबत्तियां जलाकर यीशु का जन्मदिन प्रेम और सद्भावना के साथ मनाते हैं. इस दिन क्रिसमस का पेड़ लगाना भी ईसाई धर्म में शुभ माना गया है. राजधानी भिवानी सहित देशभर में आज धूमधाम से क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. क्रिसमस का त्योहार खुशियों और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. प्रभु यीशु के जन्म का उत्साह मसीही समाज के लोगों के साथ आमजन के अंदर भी दिख रहा है. क्रिसमस के त्योहार को लेकर सप्ताह भर पूर्व से आयोजन चल रहे हैं. चर्च को सजाने के साथ प्रभु यीशु के जन्म का इंतजार पूरा हो गया. क्रिसमस पर ईसाई समाज के लोगों ने एक-दूसरे को केक खिलाकर क्रिसमस मनाया. आम नागरिक चर्च में जुटे और प्रार्थना की. पुरुष, महिलाओं के साथ बच्चे और बुजुर्ग भी इस अवसर पर प्रार्थना में सम्मिलत हुए.