.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च-2025 के सभी राजकीय एवं अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों तथा गुरूकुल/विद्यापीठों के परीक्षार्थियों की चैक-लिस्ट 20 दिसम्बर से लाईव कर दी गई है। 

इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च-2025 के लिए विद्यालयी परीक्षार्थियों की चैक-लिस्ट विद्यालयों की लॉगिन आई०डी० पर अपलोड कर दी गई है। विद्यालय मुखिया, विद्यालयों को जारी किए गए लॉगिन आई०डी० व पासवर्ड  से चैक-लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।  

उन्होंने बताया कि सभी राजकीय एवं अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों तथा गुरूकुल/विद्यापीठों के परीक्षार्थियों की चैक-लिस्ट में दर्ज विवरणों जैसे फोटो, हस्ताक्षर, लिंग(Gender), आधार नम्बर, विषय/विषयों का माध्यम इत्यादि में कोई अशुद्धि है तो वे  29 दिसम्बर, 2024 तक नि:शुल्क ऑनलाइन पोर्टल पर ठीक कर सकते हैं। इन विवरणों के अतिरिक्त यदि विद्यालय द्वारा परीक्षार्थी/परीक्षार्थियों के अन्य विवरणों में शुद्धि करवाई जानी है तो विद्यालय मुखिया/प्रतिनिधि सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी शाखा में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर कार्यालय कार्यदिवसों में साक्ष्यों/दस्तावेजों सहित नियमानुसार शुद्धि शुल्क के साथ शुद्धि करवा सकते हैं।

उन्होंने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त यदि परीक्षार्थी पहले लिए गए विषयों के स्थान पर कोई प्रायोगिक विषय लेना चाहता है तो उस अवस्था में 100/- रूपये प्रायोगिक शुल्क प्रति परीक्षार्थी एवं 300/- रूपये शुद्धि शुल्क सहित ऑनलाइन पोर्टल पर शुद्धि कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि यदि कोई परीक्षार्थी सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा से सम्बन्धित कोई छटा अतिरिक्त विषय लेना चाहता है तो उस अवस्था में 200/- रूपये अतिरिक्त विषय शुल्क के साथ-साथ 1000/- रूपये विलम्ब शुल्क सहित ऑनलाइन पोर्टल पर शुद्धि कर सकते हैं।

उन्होंने आगे बताया कि यदि निर्धारित तिथि उपरान्त कोई विद्यालय शुद्धि करवाना चाहता है तो सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी शाखा में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर कार्यालय कार्यदिवसों में साक्ष्यों/दस्तावेजों सहित नियमानुसार शुद्धि शुल्क के साथ कटलिस्ट जारी होने तक शुद्धि करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी प्रधानाचार्य/मुख्याध्यापक उक्त वर्णित अनुसार समय रहते कार्यवाही करना सुनिश्चित करें इसके उपरान्त शुद्धि हेतु दिए गए किसी प्रकार के प्रतिवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा