हरियाणा में जींद जिले के उचाना में बुधवार को जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने जन आशीष रैली की। इसमें जेजेपी नेता एवं पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा का सीएम पर्ची से बनता है। दिल्ली से एक पर्ची आती है वो विधायकों को पढ़कर सुना दी जाती है।
वहीं कांग्रेस में सीएम खर्ची से बनता है। दुष्यंत ने कहा कि राज की हिस्सेदारी के कारण जेजेपी ने प्रदेश में अनेकों बड़े विकास कार्य करके दिखाए हैं। उचाना की सड़कें अपने आप बयां कर रही है कि यहां पर कितना विकास हुआ है।
उन्होंने कहा कि दिल का रिश्ता है मेरा खास उचाना से, जीवन की हर आस और विश्वास उचाना से। जब तक जीऊंगा आपके बीच रहूंगा, दुष्यंत की उठेगी लाश उचाना से।
दुष्यंत ने कहा कि उन्होंने उचाना को एक हलका नहीं बल्कि परिवार माना है। आखिरी सांस तक यहां के लिए काम करते रहेंगे। हरियाणा में राज बनने के बाद सबसे पहले बुढ़ापा पेंशन 5100 रुपए की जाएगी।