शहर थाना गोहाना की पुलिस ने बाइक चोरी में संलिप्त आरोपित शहर में गौतम नगर के हिमांशु उर्फ छोटा को गिरफ्तार किया। न्यायालय के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत भेजा गया। राजस्थान के झूंझनू जिले के गाव बुहानिया के जवाहरलाल ने 27 नवंबर को पुलिस को शिकायत दी थी कि वह गोहाना में भतीजी की शादी में आया हुआ था। बाइक को उसने दोस्त के घर के बाहर गौतम नगर में खड़ा किया था। रात को शादी थी। अगले दिन वह आया तो बाइक नहीं मिली। पुलिस ने आरोपित हिंमाशु को गिरफ्तार करके उससे बाइक भी बरामद की।