कैसरगंज से सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण केस के मामले की सुनवाई शुरू हो गई है।दरअसल बृजभूषण शरण सिंह पर 6 बालिग पहलवानों के यौन शोषण का आरोप है|महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले में पुलिस ने चार्जशीट में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354-A और 354D और सह आरोपी विनोद तोमर के खिलाफ आईपीसी की धारा 109, 354, 354 (A), 506 के तहत आरोप लगाए हैं|18 जनवरी 2023 को रेसलर बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट समेत 30 से ज्यादा रेसलर्स ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाते हुए दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया था| पहलवानों का विरोध-प्रदर्शन काफी दिनों तक चला| तत्कालीन खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों से कई दौर की बात की थी और उन्हें न्याय का आश्वासन दिया था| जिसके बाद सरकार ने आरोपों की जांच के लिए कमिटी बनाई थी| इस कमिटी में पीटी ऊषा भी शामिल थीं| हालांकि, कमिटी जांच रिपोर्ट पब्लिक नहीं की गई थी|