BSNL हमेशा से अपने सस्ते रिचार्ज प्लान के लिए जानी जाती है. सभी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ाने के बाद लोगों का ध्यान BSNL की तरफ आकर्षित हुआ, जिसके बाद से कई लोगों ने अपने नंबर को BSNL में पोर्ट भी करा लिया. इतना ही नहीं BSNL की तरफ से कहा गया है कि हम अपनी 4G और 5G सर्विस पर भी काफी तेजी से काम किया जा रहा है.
अब BSNL ने अपने यूजर्स के लिए एक खास ऑफर की शुरुआत की है. यह ऑफर नए साल के आने के चलते BSNL द्वारा पेश किया गया है. आइए जानते हैं.दरअसल, BSNL ने फेस्टिव सीजन ऑफर पेश किया है, जिसमें BSNL ने अपने यूजर के लिए एक नया रिचार्ज प्लान ऑफर पेश किया है. इस प्लान की कीमत 277 रुपये है. आइए जानते हैं BSNL के इस प्लान में यूजर को क्या बेनिफिट्स मिलेंगे.