हरियाणा में रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र की एक कंपनी के मेंटेनेंस मैनेजर से करीब 16 लाख रुपये की ठगी की गई। जालसाजों ने पहले उन्हें पार्ट टाइम जॉब का झांसा दिया और फिर गूगल रिव्यू के जरिए मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर पैसे अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए।
ठगी का अहसास होने पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के ओमेक्स सिटी में रहने वाले निशांत उपाध्याय फिलहाल धारूहेड़ा की एक कंपनी में मेंटेनेंस मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं और यहां एवलॉन रंगोली सोसायटी में रहते हैं।

निशांत उपाध्याय के मुताबिक एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक खातों के अलावा उनके पास अलग-अलग बैंकों के पांच क्रेडिट कार्ड हैं। एक दिन पहले उनके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया, जो ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के बारे में था।

 गुगल पर रिव्यू करने का दिया टास्क 
आरोपियों ने गुगल रिव्यू करने का ऑफर दिया। जिसके लिए टेलीग्राम का लिंक भेजा। ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब का ऑफर देखकर पीड़ित उसके झांसे में फंस गए और फिर रिव्यू करना शुरू कर दिया। शुरूआत में उनके पास कुछ पैसे देने का झांसा दिया, जिसके लिए एक ऑनलाइन लिंक पर अकाउंट बनवाकर 20% से 50% मुनाफा का झांसा दिया। निशांत ने अपने बैंक खाते व क्रेटिड से उनके बताए गए UPI आईडी व बैंक खाते में पैसे भेजने शुरू कर दिए।
 मोटे मुनाफे के लालच में आकर निशांत ने 24 घंटे के भीतर करीब 15 बार में शातिर बदमाशों के खाते में 15,98,251 रुपए ट्रांसफर कर दिए। इतनी मोटी रकम ट्रांसफर करने के बाद भी निशांत के पास कोई पैसा वापस मुनाफे के तौर पर नहीं आया।
इसके बाद निशांत को शक हुआ तो उसने शातिर बदमाशों के नंबर पर कॉल की। लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। बाद में उसे ठगी का एहसास हुआ और फिर फौरन पुलिस को शिकायत दी। साइबर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा