DJLAÔ°Fì ±FF³FF ÃFZÂF IZY d¨F»Fd¶F»FF-ªF¦FQeVF´F¼S WFBʽFZ ´FS IY»¹FF¯F´F¼S ¦FFÔ½F ¸FZÔ IYFS AF`S ¸FFZMXSÀFFBdIY»F d·FOÞXÔ°F ¸FZÔ ÃFd°F¦FiÀ°F ½FFW³FÜ ªFF¦FS¯F

करनाल जिले के काछवा गांव के एक 19 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। कार ने बाइक को टक्कर मारी थी। जिसमें बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक अपने दोस्त के साथ बर्थडे पार्टी में गया था। घटना की सूचना के बाद बुटाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
घायल युवक को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मनाने के लिए गया था। नीलोखेड़ी के बुटाना थाना पुलिस शव कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में छोड़कर गई है। परिवार को भी पता नहीं है कि मौत कैसे हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विशाल तरावडी के पास एक सेलर में काम करता था। शुक्रवार की रात को वह अपने दोस्त अनुराग के साथ बाइक पर सवार होकर किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया था। इसी दौरान बराना के नजदीक कार ने बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर लगने से दोनों सड़क पर जा गिरे। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर अवस्था में दोनों को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया, डॉक्टरों ने विशाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि अनुराग का इलाज चल रहा है, लेकिन उसकी हालत भी गंभीर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा