गांव बुसाना के सतबीर से उसके बेटे को नौकरी दिलाने का झांसा देकर दंपती ने दो लाख रुपये ठग लिए। उसके बेटे को पानीपत स्थित रिफाइनरी में सुपरवाइजर लगवाने का वादा किया था। लंबे समय तक नौकरी नहीं लगी और आरोपितों ने पैसे भी नहीं लौटाए। उनकी शिकायत पर सदर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया।
गांव बुसाना के सतबीर सिंह ने पुलिस को बताया कि पानीपत के समालखा में आफिसर कालोनी में रहने वाले राजेश राणा और उनकी पत्नी पूनम राणा ने उसके बेटे नवीन को नौकरी लगवाने को झांसा दिया था। उसे कहा गया था कि उसके बेटे को पानीपत रिफाइनरी में सुपरवाइजर की नौकरी लगवा देंगे। राजेश राणा स्वयं को रिफाइनरी में बड़ा अफसर बताता था। इसके लिए दंपती ने दो लाख रुपये की मांग की और पैसे लेने उनके गांव आए थे। उसने 1.64 लाख रुपये नगद दिए और बाकी के 36 हजार रुपये उसके बेटे ने उनके खाते में ट्रांसफर किए। आरोपितों को जनवरी व मार्च 2023 में पैसे दिए गए थे। इसके बाद आरोपितों ने उसके बेटे की नौकरी नहीं लगवाई। वह पैसे वापस मांगने के लिए जाता तो पूनम राणा उसे जान से मरवाने की धमकी देती है और कहती कि तुझे झूठे केस में फंसवा दूंगी।