.

जाट कॉलेज में नई गठित छोटूराम जन्मोत्सव समिति की बैठक आयोजित
रोहतक। दीनबंधु चौधरी छोटूराम का दो दिवसीय 144वां जन्मोत्सव समारोह जाट शिक्षण संस्था द्वारा 31 जनवरी और एक फरवरी 2025 को धूमधाम से मनाया जाएगा। अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय में वीरवार को आयोजित सभी शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्यों, शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों की बैठक में समारोह की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर छोटूराम जन्मोत्सव समारोह-2025 के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से जाट कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शबनम राठी को अध्यक्ष और जाट स्कूलों के निदेशक कर्नल अशोक मोर को उपाध्यक्ष बनाया गया। वहीं सर्वसम्मति से डॉ. रविंद्र राठी को महासचिव, डॉ. अजय नांदल को सहसचिव और बृजलाल सिंधवानी को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। पूर्व कोषाध्यक्ष डॉ. सुखबीर किन्हा ने पिछले वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इस दौरान छोटूराम जन्मोत्सव समारोह के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारियां दी गई।
छोटूराम जन्मोत्सव समिति की अध्यक्ष डॉ. शबनम राठी ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस बार रहबर-ए-आजम दीनबंधु छोटूराम की याद में कुछ नए कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे ताकि इनसे नई पीढ़ी भी हमारी इस महान विभूति के विचारों से प्रेरित हो सकें।
इस मौके पर जाट कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शबनम राठी, एमकेजेके की प्राचार्या डॉ. रश्मि लोहचब, सीआर पॉलीटेक्निक के प्राचार्य इंजी. प्रवीन दहिया, छोटूराम विधि कॉलेज से डॉ. राजीव जून, जाट स्कूल व छोटूराम मेमोरियल स्कूल के निदेशक कर्नल अशोक मोर, जाट स्कूल के प्राचार्य वीके तोमर, सीआर बीएड कॉलेज से इंदु तहलान, सीआरएम पब्लिक स्कूल की मुख्याध्यापिका सुमनलता श्योराण और सभी पदाधिकारी, कमेटियों के कन्वीनर, सभी शिक्षण संस्थानों के शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा