सोनीपत जिले के गन्नौर से एक साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक दुकानदार ने महिला से 1.51 लाख रुपए ठग लिए। दरअसल महिला ने यूट्यूब चैनल पर देखकर साड़ी खरीदने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क की। जिसके बाद ठगों ने अलग-अलग तरीके से महिला को झांसा देकर उसका अकाउंट खाली करवा लिया। जिसके बाद महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को देते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित महिला रितु पांचाल पत्नी दिनेश, गन्नौर के चिरस्मी गांव की रहने वाली है। उसने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि 8 अक्टूबर को शुभम सिल्क स्टोर ने मुझसे 1,51,538.94 रुपए एक साड़ी खरीदने के एवज में हड़प लिए।
क्या है मामला
दरअसल महिला ने यूट्यूब पर एक साड़ी देखकर शुभम सिल्क स्टोर के दिए नंबर पर संपर्क की। पहले महिला ने अपनी पसंदीदा साड़ी का स्क्रीनशॉट उक्त नंबर पर भेजा, जिसके बाद आरोपियों ने महिला को साड़ी की कीमत 1239/- रुपए बताई, साथ ही 100/- रुपए शिपिंग चार्ज अलग से मांगे।
इसके बाद ऑर्डर डिटेक्ट नहीं होने के कारण महिला से फुल पेमेंट 1389/- रुपए एक साथ करने को कहा गया और बाकी पैसे वापस करने के लिए कहा गया। महिला ने बताया कि इसके बाद शुभम सिल्क स्टोर द्वारा मुझे एक रुपया भेजा गया और बाकी पेमेंट बाद में भेजने के लिए कहा गया। इसके बाद महिला के मोबाइल पर किसी नंबर से कॉल आई।
आरोपी ने महिला से उसका बैंक बैलेंस चेक करने के लिए कहा, इसके बाद उसने अमेजन का कोड भेजकर उसे अपना अकाउंट बताया और महिला से 79 हजार 900 रुपए फोन-पे करवा लिया। आरोपी ने 79900 को अपना कोड बताया था। इसके बाद उसने गूगल पे पर पेमेंट वापस करने की बात कहकर महिला से गूगल पे डाउनलोड करवाया।
फिर आरोपी ने गूगल-पे के माध्यम से पहले 63 हजार 961.94 रुपए को कोड बताकर महिला से इतने पैसे ट्रांसफर करवा लिया और कहा कि पूरी पेमेंट वापस करेगा। मगर इसके बाद भी आरोपी ने महिला को झांसा देकर उससे फिर 4 हजार 999 रुपए का कोड बताते हुए उसके फोन से पैसे ट्रांसफर करवा लिया। ठगी का एहसास होने के बाद महिला ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।