हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में मुख्य सचिवालय में कैबिनेट की मीटिंग हुई। मीटिंग में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) में संशोधन को मंजूरी मिल गई
सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि अब नए सिरे से CET होगा। स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए 10 गुना ज्यादा शॉर्ट लिस्ट कैंडिडेट बुलाए जाएंगे। साथ ही सामाजिक और आर्थिक आधार पर भी अंक दिए जाएंगे। यानी CET का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह एक बड़ी खबर है.
इसके अलावा, सेना और CRPF के शहीदों के परिवारों की अनुग्रह राशि को 50 लाख रुपए से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। हिंदी आंदोलन-1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों के लिए मासिक पेंशन को 15 हजार रुपए से बढ़ाकर 20 हजार करने को मंजूरी दी गई है।