रोहतक, 20 दिसंबर : उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। इस सप्ताह के दूसरे दिन विभिन्न गांवों में सफाई अभियान चलाया गया तथा ग्राम सचिवों द्वारा गांवों में पहुंचकर मौके पर गांव की समस्याओं को गूगल फॉर्म में अपलोड किया गया। यह सप्ताह 24 दिसंबर तक मनाया जाएगा, जिसके तहत सुशासन से संबंधित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शालिनी चेतल ने बताया कि सुशासन सप्ताह के दौरान आज दूसरे दिन लाखनमाजरा खंड के साथ-साथ अन्य गांवों में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। सरकार के निर्देशानुसार सभी ग्राम सचिव संबंधित ग्राम पंचायतों में मौके पर पहुंचकर गांव की समस्याओं को गूगल फॉर्म में अपलोड कर रहे है ताकि गांव के विकास कार्यों तथा समस्याओं की जानकारी लेकर इन विकास कार्यों को पूर्ण करवाया जा सके और समस्याओं का निदान किया जा सके। इस संदर्भ में उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा द्वारा गत 17 दिसंबर को सरपंचों एवं पंचायतीराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों से स्थानीय मदवि के सभागार में सीधा संवाद कर ग्राम पंचायतों की समस्याएं जानी थी।