हरियाणा कांग्रेस की पहली लिस्ट आज जारी होगी। इसकी पुष्टि प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया कर चुके हैं। केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में अब तक 66 नामों पर सहमति बन चुकी है। अब जिन 24 सीटों पर कश्मकश है, उन पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने एक कमेटी बनाई है। इसमें दीपक बाबरिया, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री और अजय माकन को रखा गया है।
यह कमेटी पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा, सांसद कुमारी शैलजा और सांसद रणदीप सुरजेवाला से वन-टू-वन बात करेगी। इसके बाद इन 24 टिकटों पर फैसला होगा। वहीं, रेसलर विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने को लेकर भी स्थिति क्लियर होगी। कांग्रेस से विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के चुनाव लड़ने की चर्चा है।
अभी तक के मंथन में पार्टी ने तय किया है कि पार्टी के सभी 28 विधायकों को फिर से चुनाव मैदान में उतारा जाए। इसके अलावा लिस्ट में 7 नए चेहरों को भी शामिल किया गया है। इनमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान का भी नाम शामिल है।
इस लिस्ट में भूपेंद्र सिंह हुड्डा, डॉ. रघुवीर सिंह कादियान या उनके परिवार से सदस्य, जगबीर मलिक या उनके परिवार से सदस्य, भारत भूषण बतरा, गीता भुक्कल, आफताब अहमद, मोहम्मद इलियास, मामन खान, शैली चौधरी, मेवा सिंह, बीएल सैनी, शमशेर सिंह गोगी, अमित सिहाग, शीश पाल, राजेंद्र, कुलदीप वत्स, चिरंजीव राव, बलबीर सिंह, इंदूराज नरवाल, नीरज शर्मा, जयवीर वाल्मीकि, सुभाष गांगोली, सुरेंद्र पंवार या उनके परिवार से सदस्य, प्रदीप चौधरी, रेणू बाला, शकुंतला खटक को भी टिकट दी जा सकती है।
जिन अन्य को उम्मीदवार बनाया जा सकता है, उनमें उदयभान, अशोक अरोड़ा, कुलदीप शर्मा, रामकरण काला, धर्मपाल गोंदर, चंद्रप्रकाश, करण सिंह दलाल या उनके परिवार के सदस्य, शारदा राठौर, भीमसेन मेहता शामिल हैं।
सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार को भी टिकट मिल सकती है। अभी वह ED के केस में जेल में बंद हैं। पंवार न लड़े तो फिर उनके बेटे या बहू भी उम्मीदवार हो सकती हैं। वहीं दादरी से निर्दलीय विधायक सोमवीर सांगवान कांग्रेस से टिकट चाहते हैं। उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस उन्हें टिकट देगी। उन्होंने कहा कि अगर नहीं देगी तो वे चुनाव तो लड़ेंगे।