यातायात पुलिस ने रोहतक-पानीपत हाईवे पर बार-बार लेन बदलने वाले वाहनों के चालकों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। हाईवे पर दो ट्रक चालकों को गलत लेन में वाहन दौड़ते हुए पकड़ा गया। दोनों पर केस दर्ज करवाया गया। दोनों वाहनों पर लेन चेंज पर कई बार चालान हो चुके थे। यातायात प्रभारी ईएसआइ ईश्वर सिंह पुलिस की टीम के साथ शनिवार को रोहतक-पानीपत हाईवे पर वाहनों की जांच कर रहे थे। रोहतक की तरफ से एक ट्रक आया, जिसे पुलिस ने रोककर वाहन के रिकार्ड की जांच की। इस वाहन पर सात बार गलत लेन पर चलने पर चालान किए जा चुके थे। इस बार चालक गांव रिठाल का नरेश वाहन चला रहा था। पुलिस ने चालक पर केस दर्ज करवाया। रविवार को पुलिस की टीम हाईवे पर गांव बड़ौता के निकट नाका लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान पानीपत की तरफ चालक कैंटर को गलत लेन में चलाता आया। इस वाहन के लाइन चेंज पर पहले तीन बार चालान हो चुके थे। चालक गांव खानक के विनोद पर केस दर्ज करवाया गया।