.

हरियाणा के नूंह जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक की हत्या करने के मामले में फरार आरोपियों के परिजनों को पुलिस द्वारा गांव में लाकर बसाने के विरोध में मृतक युवक की बहन को उसके परिवार ने आग के हवाले कर दिया। आग में बुरी तरह से झुलसी 28 वर्षीय युवती शहनाज पुत्र याकूब की मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में एक बार फिर तनाव का माहौल बना हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुन्हाना थाना प्रभारी सहित कई थानों की पुलिस को मौके पर तैनात किया गया है।
 गांव में करीब 7 माह पहले मिट्टी डालने को लेकर दो पक्षों के विवाद में घायल हुए रिजवान की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में पीडित पक्ष की शिकायत पर 21 नामजद सहित 36 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। घटना के बाद आरोपी पक्ष के लोग गांव से फरार हो गए। इस मामले में तीन से चार लोगों की गिरफ्तारी भी हुई। पीड़ित पक्ष द्वारा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कई बार मांग की गई। बताया जा रहा है कि गुरुवार को पुन्हाना थाना परिसर में पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों को बुलाकर आरोपी पक्ष के परिजनों को गांव में बसाने की बात रखी, जिसपर दोनों पक्षों की ओर से सहमति भी बन गई।
शुक्रवार को जब पुलिस ने आरोपी पक्ष के लोगों को गांव में छोड़कर आई तो पीड़ित पक्ष ने इसका विरोध किया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को पकड़ने की बजाय उल्टा घर में छोड़ रही है। इसके बाद पीछे से दोनों पक्षों में पथराव हो गया। इस दौरान 28 वर्षीय युवती शहनाज पुत्र याकूब पर कुछ महिलाओं ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। आग में बुरी तरह झुलसी युवती की मौत हो गई।
पीड़ित पक्ष जहां युवती की मौत को लेकर आरोपी पक्ष पर हत्या का आरोप लगा रहा है तो वहीं दूसरा पक्ष युवती के परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगा रहा है। मृतका की बहन रुखसाना ने का कहना है कि आरोपियों अपनी छत पर खड़े होकर शहजान के ऊपर पेट्रोल छिड़क दिया और उसमें आग लगा दी जिससे उसकी मौत हो है। मृतक युवती दिव्यांग थी जो तलाकशुदा थी और काफी समय से अपने पिता के घर पर ही रह रही थी।
गांव लहरवाडी में हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मृतका और उसके परिजन पथराव करते हुए दिखाई दे रहे है। वीडियो में कुछ महिलाओं ने अपने हाथों में पेट्रोल लिए हुआ है। जिसे वह एक अन्य महिला पर छिड़क रही है। बताया जा रहा है कि वीडियो में जिस महिला पर पेट्रोल डाला जा रहा है वह कोई और नहीं बल्कि मृतका शहनाज है। दौरान उसकी बहन, मां और अन्य महिलाएं उसपर पेट्रोल डाल रहीं हैं। गली में अंदर जाने के बाद देखते ही देखते शहनाज का शरीर जलना शुरू हो जाता है। बुरी तरह झुलसने से युवती की मौत हो जाती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा