हरियाणा में रेवाड़ी के थाना रोहड़ाई क्षेत्र के एक गांव में कुछ युवकों ने 10वीं कक्षा के एक नाबालिग दलित छात्र को बुरी तरह से पीटा। उसे जबरन सिगरेट पिलाने की कोशिश की। इससे भी मन नहीं भरा तो पैरों पर नाक रगड़वाई। इसके बाद पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। छात्र से अमानवीयता का वीडियो सामने आने के बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
पीड़ित छात्र के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनका बेटा 10वीं का छात्र है। 24 नवंबर को वह दोपहर बाद गांव में ही अपने दोस्त के पास किताब लेने गया था। रास्ते में चौपाल के पास कुछ लड़कों ने उसे रोक लिया और जबरन चौपाल के भीतर ले गए। इसके बाद उसके साथ अमानवीय व्यवहार कर प्रताड़ित किया।

दलित छात्र से मारपीट का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें चार युवक पीड़ित छात्र को जबरन सिगरेट पिलाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। जब छात्र सिगरेट पीने से मना करता है तो उसे बुरी तरह से पीटते हैं। हमलावर लड़के छात्र से कह रहे हैं कि वह उन्हें पापा कहे। यही नहीं, वीडियो में पीड़ित छात्र को पैरों पर गिराकर नाक रगड़वाई जा रही है। करीब 10 मिनट के वीडियो में छात्र को बुरी तरह प्रताड़ित कर जाति सूचक शब्द भी कहे गए हैं।

पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया है कि वारदात के बाद बेटा घर आकर चुपचाप रहा, उसने किसी को कुछ नहीं बताया। शाम को पड़ोस में रहने वाले युवक ने उसे एक वीडियो दिखाया। इसमें गांव के कुछ युवक बेटे को पीटते दिखाई दे रहे हैं। इस पर जब उन्होंने बेटे से पूछा तो उसने आपबीती सुनाई। पीड़ित के मुताबिक, आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लिखा है, हमसे जो टकराएगा, उसका यही हाल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा