भिवानी के हांसी रोड स्थित जगत कॉलोनी के एक खाली प्लाट में रविवार को एक नवजात शिशु का शव मिला। पुलिस के अनुसार महिला ने पहचान छिपाने के लिए नवजात शिशु को यहां डाल दिया। वहीं पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
भिवानी की जगत कॉलोनी निवासी रोबिन ने सिटी थाना पुलिस को शिकायत दी। शिकायत में बताया कि उसके मकान के सामने एक खाली प्लाट है। जिसमें काफी मात्रा में कूड़ा करकट पड़ा रहता है। जिसमें झाड़ियां भी उगी हुई हैं और आसपास के लोग यहां कूड़ा डालते रहते हैं। इस कूड़े में एक नवजात शिशु पड़ा हुआ मिला। जो मृत अवस्था में है। किसी महिला ने पहचान छुपाने के लिए बच्चे को यहां डाल दिया। जिसे देखकर लग रहा है कि शनिवार-रविवार रात को यह नवजात शिशु डाला है। महिला ने बच्चे को जन्म देने के बाद यहां डाल दिया। आरोपी की पहचान करके उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार खाली प्लाट में चारदीवारी के अंदर एक नवजात शिशु लावारिश अवस्था में पड़ा था। जहां काफी लोग एकत्रित हो चुके थे। मौके पर सीन ऑफ क्राइम टीम को भी बुलाया गया। वहीं, पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है।