चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में आंबेडकर छात्रवास के रास्ते पर देररात प्रथमा बैंक के उपप्रबंधक षडानन (38) का शव पड़ा मिला। मौत की वजह कनपटी पर लगी गोली बताई जा रही है। पुलिस को पास में ही तमंचा मिला है। प्रथमदृष्टया इसे आत्महत्या बताया जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
बिहार के जनपद बैशाली क्षेत्र के हाजीपुर निवासी षडानन पुत्र जयप्रकाश बिलारी क्षेत्र के बहोरनपुर नरौली की प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में उपप्रबंधक थे। साल 2019 से चंदौसी के बैशाली नगर कॉलोनी में मकान बनाकर परिवार के साथ रह रहे थे। पत्नी सरिता ने बताया कि षडानन शनिवार की सुबह बैंक गए थे।
इसके बाद वह घर नहीं लौटे। रात 12 बजे करीब उनसे बात हुई तो कहा कि थोड़ी देर में आएंगे। देररात कोतवाली पुलिस को उनका शव बहजोई रोड पर छात्रावास के बराबर वाली सड़क पर पड़ा मिला। उनके कनपटी पर गोली लगी थी। शव के पास ही तमंचा पड़ा मिला।
उनके बैग से भी एक तमंचा और छह कारतूस मिले हैं। रात में शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। इसके बाद पुलिस ने शव मोर्चरी में भिजवा दिया। सुबह उनके फोन पर कॉल आई, तब शव की शिनाख्त हो पाई। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। एसपी कुलदीप सिंह गुनावत और एसपी श्रीश्चंद्र भी मौके का मुआयना किया।