हरियाणा के सोनीपत में एक कुख्यात अपराधी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई| उनका शव क्षत-विक्षत अवस्था में उनके घर से निकाला गया था। घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। बरौदा थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया| पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण पता चलेगा। युवक के खिलाफ छह आपराधिक मामले चल रहे थे| वह फिलहाल जमानत पर बाहर था। जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध 26 वर्षीय प्रदीप गुहाना जिले के बुटाना गांव में अपने घर में अकेला रहता था| आपराधिक गतिविधियों से उसका नाम मशहूर होने के बाद उसके परिवार ने उससे दूरी बना ली। उसकी एक छोटी बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। प्रदीप की मां भी अपनी बेटी के साथ गुहाना में रह रही थी। गुरुवार की शाम पड़ोसियों को उसके घर से अजीब सी दुर्गंध आई। पआरंभ में तो इसे गंभीरता से नहीं लिया गया, लेकिन बाद में बदबू तेज हो गई तो पुलिस को बुलाया गया।इस सूचना के बाद बरौदा थाने से SHO लाल सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे| अंदर गए तो यहां रहने वाले प्रदीप का शव औंधे मुंह फर्श पर पड़ा था। पास में खून भी फैला हुआ था| इसके बाद पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया| आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया| पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि प्रदीप की हत्या की गई या उसकी मौत का कोई और कारण है। पुलिस मामले की जांच कर रही है|
जमानत पर हुआ था रिहा
पुलिस के मुताबिक, प्रदीप के खिलाफ 2018 से 2021 के बीच तीन साल में छह मामले दर्ज किए गए, जिनमें हत्या का प्रयास और डकैती भी शामिल है| पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था| जनवरी 2018 में प्रदीप के खिलाफ गुहाना सिटी थाने में हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया था| इसके बाद मई 2019 में बरोदा थाने में चोरी और डकैती का मामला दर्ज किया गया था। जुलाई 2020 में पानीपत के चांदनी बाग में अवैध हथियार अधिनियम मामले, जनवरी 2021 में सदर गोहन थाने में डकैती मामले और जनवरी 2021 में सदर गोहन हत्याकांड में प्रदीप का नाम आया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। फिलहाल वह जमानत पर जेल से बाहर था। वह बुटाना गांव में अपने घर में अकेला रहता था।