आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार पर चालक नियंत्रण खो बैठा और डिवाइडर से टकराने के बाद कार करीब सात फीट हवा में उछली और फिर पेड़ से टकराने के बाद 15 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक ही परिवार के तीन बच्चों और दो महिलाओं की मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
मानवता उस समय शर्मसार हो गई, जब एक महिला के शव को ले जाने के लिए एक एंबुलेंस का इंतजाम नहीं हो सका। पुलिस-प्रशासन ने घटनास्थल गांव केवलगढ़ी से रोडवेज बस को रुकवाकर महिला का शव उसमें रखवाकर जिला अस्पताल के लिए रवाना किया।
जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ओवरब्रिज के नीचे शव को बस से उतारा गया और ई-रिक्शे में रखवाकर अस्पताल तक पहुंचाया गया। ई-रिक्शे में लटकते हुए यह शव अस्पताल तक पहुंचा। शव की यह दुर्गति देखकर हर कोई हैरान था। अस्पताल में शव को स्ट्रेचर पर रखकर पोस्टमार्टम गृह भिजवाया गया, जबकि शासन की ओर से मिले शव वाहन भी जिले में मौजूद हैं। इसके बावजूद शव को ई-रिक्शे में लटकाकर अस्पताल तक लाया गया।