Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 3 जनवरी को कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत की, जिसमें विशेष रूप से रेलवे, सड़क और जलवायु सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर मोदी ने विकास की दिशा में किए गए प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि ये परियोजनाएं क्षेत्र की जनता की जीवनशैली को बेहतर बनाएंगी और रोजगार के अवसर उत्पन्न करेंगी।
प्रधानमंत्री ने महोबा में बन रहे एक नए रेलवे हब और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने शिलान्यास के दौरान यह भी कहा कि इन योजनाओं से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ मिलेगा और क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।