किसान भवन में बुधवार को करनाल में भारतीय किसान यूनियन की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई। इसमें प्रदेशाध्यक्ष रतन मान ने किसानों की मुख्य मांगें रखी, जिसमें उन्होंने सरकार से खरीफ फसलों की खरीदारी एक अक्टूबर से करने की मांग की। जिससे किसानों को अपनी फसल बेचने में परेशानी न आए और उचित दाम मिल सके।
उन्होंने कहा कि इस साल मॉनसून कमजोर होने के कारण 35 प्रतिशत उत्पादन कम हुआ है। जिससे किसानों को 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। इसके साथ ही हिसार में पहले किसानों पर सरकार की ओर से मुकदमे किए गए हैं, उन्हें जल्द वापस लिया जाए। मुकदमे वापस न लिए जाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन की ओर से 30 अगस्त को हिसार में लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में किसान नेता कुलदीप खरड, चौधरी बारुराम, गुरुनाम सराहरण, सोनू मालपुरिया, सुरेंद्र सिंह घुम्मन, सुभाष गुर्जर, नरमेल सिंह मौजूद रहे।
कंगना रनौत को दिक्कत तो देश छोड़कर चली जाए: भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष रतन मान ने कहा कि किसानों से सांसद कंगना रनौत को दिक्कत है तो देश छोड़कर चली जाएं। हिंदुस्तान के किसानों ने उन्हें सांसद बनाया है।